इकबाल हुसैन
महेशपुर । दशहरा दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के बाद बुधवार को महेशपुर थाना परिसर में एसडीपीओ विजय कुमार ने पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में एसडीपीओ ने पूजा के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कमिटी सदस्यों से संभावित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनसहयोग से महेशपुर में इस वर्ष दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जो पूरे क्षेत्र के लिए सराहनीय उदाहरण है।
एसडीपीओ विजय कुमार ने बेहतर आयोजन के लिए पूजा कमिटी के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और अगले वर्ष आयोजन को और भी सुव्यवस्थित व आकर्षक बनाने का सुझाव दिया। कमिटी सदस्यों ने प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले वर्षों में महेशपुर में दुर्गा पूजा को और भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बैठक में थाना प्रभारी रवि कुमार शर्मा, अजय महतो, रोहित भंडारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और पूजा कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

