Search

March 14, 2025 8:53 pm

बिहार में यहां मिलेगी AIIMS जैसी सुविधा! नहीं जाना पड़ेगा बाहर, गंभीर से गंभीर रोग का होगा इलाज

[ad_1]

सत्यम कुमार/भागलपुर. अब भागलपुर में एम्स जैसी सुविधाएं जल्दी मिलेगी. दरअसल, भागलपुर के बरारी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाकर तैयार हो गया है. यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से बनाया गया है. इस अस्पताल में कई सारी सुविधाएं होंगे. कई चीजों के इलाज के लिए भागलपुर से बाहर जाना पड़ता था जो अब जिले में ही मिलेगी. इसको लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार भगत से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. कई मशीन भी अब आ चुकी है. संभवत 15 दिसंबर तक हमलोगों को हैंडओवर कर दिया जाएगा. इसके बाद कुछ विभाग को शुरू करने की पहल कर रहे हैं.

प्राचार्य ने आगे कहा कि इसको लेकर टेक्नीशियन व डॉक्टर से समन्वय भी बनाया जा रहा है. जल्द ही वहां पर नियुक्ति कर और इस विभाग को शुरू कर दिया जाएगा. इसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. आपको बता दें कि अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे और अन्य उपकरणों के लिए अलग से कमरे तैयार किये गए हैं. यहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ट्रामा वार्ड, वरीय नागरिकों के लिए जेरिएट्रिक्स विभाग का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है.

गंभीर मरीजों को इलाज की मिलेगी सुविधा
सभी विभागों में आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. ट्रॉमा वार्ड का निर्माण कराया गया है. ताकि दुर्घटना में घायलों का इलाज तुरंत हो सके. इसके साथ ही एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजिकल टेस्ट होगा. साथ ही एक फ्लौर पर एक बीमारी के इलाज, ऑपरेशन थियेटर और इंडोर वार्ड होगा. उन्होंने बताया कि इसको जनवरी तक चालू कर दिया जाएगा. ताकि गंभीर मरीजों का इलाज भी यही हो सके. इससे अधिक मरीजों की जान बच पाएगी. आपको बता दें किसकी शुरू होने से मायागंज अस्पताल में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आएगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Health, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर