Search

March 15, 2025 5:25 am

सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की पहल पर अकिल अख्तर ने एसपी के साथ की शिष्टाचार मुलाकात।

सुदीप कुमार त्रिवेदी

पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने पुलिस अधीक्षक पाकुड़ प्रभात कुमार से मुलाकात कर कांड संख्या 158/2024 के आलोक में विषद चर्चा कर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की पहल की । पूर्व विधायक ने इस अशांति पर खेद व्यक्त किया साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेगुनाहों को तकलीफ नहीं होने दिए जाने का आश्वासन दिया है। शीघ्र ही पूर्व विधायक और पुलिस कप्तान पाकुड़ के नेतृत्व में ग्राउंड जीरो पर बैठक आयोजित करने की पहल पर वार्तालाप द्वारा सहमति बनी है। वार्तालाप के क्रम में क्षेत्रीय नेतृत्व और प्रशासनिक अधिकारियों के सामंजस्यपूर्ण सहयोग से पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु आगे की कार्ययोजना पर सहमति बनी है,जिसे एक अभियान के रूप में पुलिस कप्तान चलाएंगे। मौके पर मिथिलेश ठाकुर, रफीक अहमद, अफजल हुसैन, कमरूजमन अहमदुल्लाह, मोसाराफ हुसैन, मोहमेन, अयूब अली, नईम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर