राजकुमार भगत
पाकुड़। जिले में आठवीं की विशेष परीक्षा और संपूरक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होगी। बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पूर्ति ने जिला मुख्यालय के सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
आठवीं की विशेष परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं—महिला कॉलेज पाकुड़, हरिणडंगा प्लस टू विद्यालय, जितादो बालिका उच्च विद्यालय, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय धनुषपूजा और पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़। इसमें कुल 2394 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो पूर्व में किसी कारण बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे। परीक्षा 22 अगस्त को दो पालियों में होगी। संपूरक माध्यमिक और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान, वाणिज्य) परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक महिला कॉलेज पाकुड़ में आयोजित होगी। इसमें क्रमशः 106 और 353 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, वीक्षक और दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में कराई जाए।