Search

January 5, 2026 8:00 am

मृतकों के खातों में पीएम आवास योजना की राशि डालकर बंदरबांट का आरोप।

नूर आलम शेख ने बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को लिखित शिकायत दी, जांच की मांग की।

बीडीओ ने जांच का दिया आश्वासन, उचित कार्रवाई का किया वादा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। नूर आलम शेख ने बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक सारिया बेवा और अंजितुम बेवा के खातों में पीएम आवास योजना की राशि डालकर बंदरबांट किया गया है। बीडीओ ने जांच का आश्वासन दिया और उचित कार्रवाई का वादा किया।

img 20241014 wa00485923515578891471802

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर