एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो गांव के स्कूल भवन से तुलसीपुर आरईओ सड़क तक डीएमएफटी फंड से चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी और अनियमिता को लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कार्य को बंद करवा दिया. वही विरोध कर रहे हैं ग्रामीण भावेश मुर्मू,।कालिदास मुर्मू, संझली मरांडी, बुद्धेश्वर मुर्मू, सोहन सोरेन, माताल सोरेन, महेश्वर मरांडी, सामु हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि पीसीसी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है. बताया कि पीएससी के बीचो-बीच दरारें आ रही है और बीच में ढलाई कम किया जा रहा है. साथ ही घटिया बालू का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से सही और गुणवत्तापूर्ण काम करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी फंड से 99 लाख 85 हजार की लागत से उक्त सड़क बनवाई जा रही है. जहां पैसों की बंदर बाट की जा रही है. ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.







