जिला ब्यूरो
उसरडीह(चास)। उसरडीह, बेलुंजा रोड, स्थित अमर शक्ति मेमोरियल स्कूल मे मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में छात्रों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ को सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया हेतु तैयार करना था। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अंबिका खवास एवं प्राचार्य अजीत कुमार जी ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कहा कि “आपदा कभी बता कर नहीं आती, इसलिए सजग और सतर्क रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” प्राचार्य श्री कुमार जी ने कहा कि “मॉक ड्रिल हमें जीवन रक्षा की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।” कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और मॉक ड्रिल के सभी निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासित प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का हृदय से आभार प्रकट करता है। विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच इस मॉकड्रिल को लेकर विशेष उत्साह एवं उमंग देखा गया।

