पुलिस की सक्रियता ने किया कोयला चोर गिरोह का पर्दाफाश ?
अमर भगत
अमडापाड़ा पुलिस ने अवैध कोयला खनन कर कोयला का परिवहन करने वाले को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि यह कार्यवाही पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । यह एक बड़ी सफलता है, क्योंकि पहले सूचना मिलती थी अवैध पत्थर के खनन की लेकिन अब इंसान की ऐसी हिम्मत बढ़ी की कोयला का अवैध खनन करने लगे । कोयला का अवैध खनन कर रोजाना 8 से 10 ट्रैक्टर कोयला का अवैध परिवहन करके रामगढ़ व गोड्डा जैसी जगहों पर भेजा करते थे। जहां इनके मददगार बिहार बांका के मिठू और साह रिसिवर का काम किया करते थे,यह एक बहुत बड़ी चैन है पुलिस सही तरीके से अगर चैन को खोले तो अपने आप पर्दाफाश होते चला जाएगा, सूतककी माने तो साधारण ग्रामीणो के बस की बात नही कि वे कोयला का अवैध खनन और परिवहन करे इसमें लोकल जरूर कोई न कोई की संग्लिपतता होगी, जिसका खुलासा पुलिस ही कर सकती है, गौरतलब हो कि कुछ साल पहले हाइवा के माध्यम से भी कोयला का अवैध परिवहन किया जा रहा था,जिसपर पुलिस ने करवाई करते हुए हाइवा को जप्त किया गया था लेकिन उसके बाद आज तक पता नहीं चल पाया कोयला सप्लाई के पीछे किसका हाथ था, जिसकी फाइल अब तक अटकी पड़ी है विभाग में । अब उम्मीद है पुलिस के द्वारा इस सिंडिकेट का खुलासा हो ऐसा विश्वास किया जा सकता है । पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अवैध कोयला चोरी में संलिप्त आरोपी किस्टु टुडू को अमड़ापाड़ा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार किस्टू का गिरोह तालझारी गांव में महीनो से अवैध कोयले का खनन करता था एवं ट्रैक्टर के जरिए कोयले को रामगढ़, गोड्डा में खपाता था। गिरोह में जमीन, सिबु, सुफल, ईश्वर मिलकर कोयला का काला कारोबार को महीनो से अंजाम देते आ रहे है।थाना कांड संख्या 7/24 दर्ज करते हुए एक की गिरफ्तारी के साथ चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
