Search

December 21, 2025 10:42 pm

महेशपुर- घाटचोरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक चालक की गिरकर मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल।

एस कुमार

महेशपुर- घाटचोरा गांव के समीप तेजरफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर जाने से बाइक चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल गया. जानकारी के अनुसार महेशपुर- शहरी गांव निवासी जितेन राय अपने दो दोस्त के साथ महेशपुर बड़कियारी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था. बाइक में तीनो युवक सवार होकर महेशपुर के रास्ते अपना घर शहरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान घाटचोरा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. जिससे बाइक चालक जितेन राय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक का इलाज दुमका अस्पताल में इलाजरत है. उधर महेशपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भिजवाया. उधर इस घटना से मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Also Read: E-paper 16-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर