राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को आंगनवाड़ी सेविका पद को लेकर बड़ा बलरामपुर गांव में ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें अनिता मुर्मू का सेविका पद में चयन किया गया। ग्रामसभा में पोषक क्षेत्र के काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। जहां बीडीओ टुडू दिलीप मुख्य रूप से उपस्थित थे। पर्यवेक्षिका टुसुमुनि मुर्मू ने उपस्थित लोगों के बीच चयन प्रक्रिया की नियमावली विस्तृत रुप से पढ़कर सुनाया। जहां कहा गया कि पोषक क्षेत्र के महिलाये , जो न्यूनतम इंटर उत्तीर्ण है। इस पद को लेकर आवेदन जमा कर सकती है। पोषक क्षेत्र के जाति बाहुल्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद ग्रामसभा में सात महिलाओ ने इस पद को लेकर आवेदन जमा किया। जिसमे शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात भी शामिल किया गया। ग्रामसभा में योग्यता क्रम में अनिता मुर्मू का चयन किया गया। बीडीओ ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सेवानिवृत हो चुकी है। इस पद को लेकर पारदर्शी रूप से सेविका का चयन की गई।
Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




