Search

September 16, 2025 12:25 am

डॉन बॉस्को स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अभिभावकों को का मन मोह लिया

एस भगत

संत डॉन बोस्को स्कूल चापाडांगा
में वार्षिकोत्सव स्कूल प्रांगण में रविवार को आयोजित किया गया । शाम 3:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत और देर शाम तक चली । मुख्य अतिथि को डॉन बॉस्को के एनसीसी कैडेट एस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । बुके देकर स्वागत किया गया ।
समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ,डॉन बोस्को प्रिंसिपल शिव शंकर दुबे , डीपीएस प्रिंसिपल,केकेएम के डॉक्टर लोहरा,प्रोफेसर अमित,श्रीकुमार सरकार सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर भट्टाचार्य व रणवीर लाल ने किया । कार्यक्रम के दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों का डांस, कराटे,दोल बाजे गानों पर बच्चों ने डांस किया,हास्य पद उधार का ड्रामा हुआ जिसमे दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। स्पीच हुआ, नर्सरी व वन के बच्चों ने छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे पर डांस किया, बच्चों द्वारा डांस के रूप में कराटे का प्रदर्शन किया गया,रनवीर लाल के गाए गाने ओ मेरे दिल के चैन गानों पर दर्शक झुम उठे । बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर के स्कूल प्रबंधक ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नाटक भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।मौके पर अजय त्रिवेदी हिमांशु शेखर विनय तिवारी शिव शर्मा समिति का यज्ञ मौजूद थे ।

img 20250210 wa00012997287830400911400
img 20250210 wa0002433909833852671334
img 20250210 wa00002713831496400767237

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर