अक्षय कुमार सिंह
रामगढ़। वार्षिक सांसद प्रेस मिलन समारोह का आयोजन बिजुलिया तालाब रोड स्थित ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद एवं पत्रकार के बीच प्रश्न काल से शुरू हुआ। मौके पर पत्रकारों ने पत्रकार के जीवन में आए दिन उत्पन्न होने वाले समस्याओं से सांसद श्री जायसवाल को अवगत कराया।

इस दौरान पत्रकारों द्वारा कुछ आवश्यक मांग संसद के सामने रखी गई। जिनमें पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग पर टोल शुल्क में राहत अथवा छूट की मांग सभागार में मौजूद पत्रकारों द्वारा रखी गई। दूसरी मांग पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द कानून के रूप में लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। तीसरी मांग सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा चिकित्सा एवं आवास की व्यवस्था की मांग की गई। सहित अन्य कहीं मांग रखी गई। संसद द्वारा उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द से जल्द पहल करने की बात कही गई। मौके पर पत्रकारों ने सांसद मद से संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य एवं समाज हितैषी कार्यों की तारीफ की। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के अंतर्गत हो रहे पर्यावरण प्रदूषण की बात रखी गई जो की विशेष करके क्षेत्र में चल रहे फैक्ट्री के माध्यम से आम जनमानस को प्रभावित कर रही है। इसके सहित अन्य आधा दर्जन समस्याओं को श्री जायसवाल ने लिखित रूप में शिकायत उनके तक पहुंचाने की बात कही ताकि उन पर औपचारिक रूप से पहल की जा सके ताकि उसका लाभ क्षेत्रवासीय एवं पत्रकारों को प्राप्त हो।
मौके पर हाल ही में अंश एवं अंशिका को ढूंढ निकालने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए श्री जायसवाल ने द्व बधाई दी। इस अवसर पर आर्थिक रूप से भी उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सांसद मद से एक एंबुलेंस की मांग की ताकि संकट की घड़ी में वे लोगों की मदद कर सके इस पर सांसद ने अपनी हरी झंडी दे दी।


मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद श्री जायसवाल ने राज्य सरकार एवं राज्य पुलिस द्वारा अब तक घोषित इनाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक न पहुंचना सरकार की लापरवाही है। इस पर उन्होंने कहा है कि वास्तविक नायकों को उनका सम्मान मिलना चाहिए किंतु राज्य सरकार खुद श्रेय ले रही है और अभी तक इनाम की राशि अंश एवं अंशिका को ढूंढ निकालने वाले युवाओं तक नहीं पहचाने को नकारात्मक पहल माना है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज आम जनता जागरुक हो चुकी है अब वे अवैध रूप से राज्य में रह रहे घुसबैठियों को जल्द से जल्द बाहर करने की मांग मौजूदा राज्य सरकार से कर रही है। मौके भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, समाजसेवी राजू चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुष सहित अन्य मौजूद रहे।









