Search

October 27, 2025 1:55 am

सेंट मैथ्यू स्कूल ललपनिया में हुआ वार्षिक पिकनिक समारोह का आयोजन

अक्षय कुमार सिंह की रिर्पोट

ललपनिया। बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में वार्षिक पिकनिक समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चे पिकनिक में शामिल हुए। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों में मानसिक एवं सामाजिक विकास हेतु पिकनिक का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे रोजाना के दिनचर्या से हटकर मनोरंजन का आनंद उठा पाए और रोजाना के तनाव से मुक्त हो पाए। पिकनिक के दौरान बच्चों को दर्जनों खेल एवं मनोरंजन गतिविधियों सहित स्वादिष्ट नाश्ते एवं भोजन करवाया गया। पिकनिक कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय स्तरीय पिकनिक में शामिल करवाने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें बताया कि पिकनिक बच्चों के लिए शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए अति आवश्यक गतिविधि माना जाता है क्योंकि इससे बच्चे शैक्षणिक दिनचर्या से हटकर मनोरंजन का आनंद लेते हैं इससे बच्चों में तनाव कम होता है साथ ही विद्यालय के प्रति बच्चों में रुचि जागृत होती है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार झा,मंजू पांडे,मीनू देवी,सरिता झा,जैनुल आबेदीन,मुकेश कुमार साव,रीता कुमारी,निक्की अंजुम, मंतशा सफी,शीतल कुमारी,रीता कुमारी शारदा बरनवाल मौजूद रहे।

img 20241221 wa00375009815054597997661
img 20241221 wa003666066716714536932
img 20241221 wa00396465552413081380006
img 20241221 wa0035403522892814088582

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर