Search

December 22, 2025 12:38 am

बेलपहाड़ी क्रशर हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी, भेजा गया जेल।

हिरणपुर (पाकुड़): बीते 26 अक्टोबर को बेलपहाडी में स्थित अजहर इस्लाम के क्रशर में हुई मामले को लेकर पुलिस ने एक और आरोपी मुंशी मासुद शेख को नवीनगर पाकुड़ से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया। पत्थर खदान में की गई हेवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों के साथ क्रशर कर्मियों के बीच झड़प व मारपीट हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक क्रशर कर्मी अनसारुल शेख , दिलवर हुसैन , बबलु शेख व नास्तारुल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले के आरोपी मासुद शेख को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। इस मामले में 10 नामजद व करीब 15 अप्राथमिक अभियुक्त है। जिसमे से अभी तक पांच आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। वही अन्य आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गहन रूप से लगे हुए है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर