पाकुड़ । प्राकृतिक आपदा “मोथा” चक्रवात और अतिवृष्टि से खरीफ फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने फसल क्षति की सूचना निर्धारित समय में दें, ताकि उन्हें बीमा का लाभ शीघ्र मिल सके। नोडल पदाधिकारी, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, पाकुड़ ने कहा है कि जिन किसानों की फसलें आपदा से प्रभावित हुई हैं, वे 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी BAJAJ Allianz के हेल्पलाइन नंबर 14447 पर कॉल कर नुकसान की सूचना दें और दावा शिकायत संख्या प्राप्त करें।
शिकायत संख्या प्राप्त करने के बाद किसान WhatsApp नंबर 7065514447 पर निम्न दस्तावेज भेजें
शिकायत संख्या
क्षतिग्रस्त फसल की GPS कैमरे से ली गई फोटो।
जमीन से संबंधित कागजात
बीमित कृषक का आधार नंबर और अन्य आवश्यक दस्तावेज
जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाकुड़ ने किसानों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि फसल क्षति का मुआवजा शीघ्रता से प्राप्त हो सके।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि समय पर सूचना देंगे, तभी मिलेगा बीमा लाभ।











