Search

September 13, 2025 9:15 pm

नगर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, त्योहारों में सौहार्द बनाए रखने की अपील।

बजरंग पंडित

पाकुड़। नगर थाना परिसर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और विश्वकर्मा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी बबलू कुमार ने की। इसमें अंचलाधिकारी अरुण कुमार बेदिया, अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के पदाधिकारी, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में आपसी भाईचारे, साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार समाज को जोड़ने का माध्यम हैं, इसलिए सभी पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हों, यह प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अंचलाधिकारी अरुण कुमार बेदिया ने कहा कि त्योहार समाज में मेलजोल और भाईचारा बढ़ाते हैं, इसलिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभानी चाहिए। पूजा समितियों और समाजसेवियों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे हरसंभव सहयोग करेंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय योगदान देंगे।

image editor output image 1165762280 17562158656382971872526191762109

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर