Search

January 23, 2026 11:02 am

सरस्वती पूजा को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्द से आयोजन की अपील।

पाकुड़। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को पाकुड़ नगर थाना के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपसी भाईचारे के साथ आयोजन करने और किसी भी तरह के हुड़दंग से बचने पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने स्पष्ट कहा कि सरस्वती पूजा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अब तक सरस्वती पूजा के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई है और उम्मीद है कि इस बार भी पूजा समितियां अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आयोजन को सफल बनाएंगी। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान क्षेत्र में पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हालांकि हर गली में पुलिस मौजूद नहीं होगी, इसलिए स्थानीय लोगों और पूजा समितियों की भूमिका अहम है। यदि कहीं आपसी विवाद या मारपीट की स्थिति बनती है तो उसे शांत कराते हुए तत्काल संबंधित थाना को सूचना देने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र में यदि कोई परिवार पूजा के दौरान घर बंद कर बाहर जा रहा है, तो इसकी जानकारी संबंधित थाना या डायल 112 पर देने के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा करें, ताकि पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जा सके। बैठक में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता, अवर निरीक्षक सनी सुपर प्रकाश, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ सरस्वती पूजा मनाने का संकल्प लिया।

img 20260121 wa005754820462371530318
img 20260121 wa00555001122123402651311

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर