Search

July 1, 2025 3:55 pm

जिला गव्य विकास कार्यालय खोलने सहित कई मामलों को लेकर उपायुक्त को सौंपा गया आवेदन।

बजरंग पंडित

पाकुड़: गुरुवार को जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने जिले के उपायुक्त को पशुपालन विभाग को लेकर एक आवेदन सौंपा। उन्होंने पत्र के माध्यम से उपायुक्त से कहा कि वो कई बार योजनाओं की जानकारी के लिये जिला गव्य कार्यालय, पाकुड़ गयी तो जिला गव्य कार्यालय हमेशा बंद मिला। वहाँ पर खड़े आमजनों और हमारे क्षेत्र के लाभुकों द्वारा शिकायत मिली कि कार्यालय प्रायः बंद पड़ा रहता है एवं ऐसी भी सूचना मिली है कि पदाधिकारी जब -मन-तब कार्यालय आना-जाना कर केवल खानापूर्ति एवं मनमाने कृत्य को अंजाम देते हैं। साथ ही ऐसी सूचना मिल रही है कि उक्त कार्यालय में वर्ष- 2020-21 से लेकर अब तक के सभी सरकारी-गैर सरकारी योजनाओं को निज स्वार्थ से प्रेरित रहकर सांठगांठ एवं साजिश के तहत येन-केन-प्रकारेण क्रियान्वित किया गया है जिससे उक्त सभी योजनाओं में अनियमितताएँ बरतते हुए संबंधित राशियों की लुटपाट एवं गबन किये जाने का मामला स्पष्ट प्रतीत होती है, जो अविलंब जाँच एवं आवश्यक कारवाई कर लोकहित सुनिश्चित करने का गंभीर विषय है। ऐसे में अविलंब जाँच एवं कारवाई न होने पर संबंधित अनियमितताओं एवं गबन का मामले को मिटाने हेतु कार्यालय अभिलेखों-कागजातों को गायब करने या जला कर नष्ट करने की भी या अन्य कोई अनुचित साजिश को अंजाम दिये जाने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है, जहाँ ऐसे किसी भी अप्रिय घटना या साजिश के लिए विभाग एवं उनके पदाधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कही कि उक्त गंभीर मामले की अपने स्तर से अविलंब जाँच एवं सभी अनियमितताओं/अनुचित कृत्यों-गबन / दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कारवाई कर जिला गव्य विकास कार्यालय को नियमित रूप से खुलवाने, संबंधित सभी कार्यो को नियमित कराने एवं लोकहित सुनिश्चित करने की कृपा करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर