Search

July 31, 2025 5:18 pm

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लाभुकों के आवेदन स्वीकृत।

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त कुल 38 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए। इनमें 04 अनुसूचित जनजाति, 04 अनुसूचित जाति और 29 पिछड़े वर्ग के लाभुक शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के बीमार और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराना है। योजना के तहत व्यस्क लाभुकों को 3 से 5 हजार रुपये, अव्यस्क लाभुकों को 1500 से 2500 रुपये तथा कैंसर पीड़ितों को क्रमशः 25 हजार (व्यस्क) एवं 15 हजार (अव्यस्क) रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अनिवार्य हैं। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, एलडीएम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand