Search

January 25, 2026 10:05 pm

पाकुड़िया में सशस्त्र लूट की वारदात, बदमाशों ने कार चालक से सोने के गहने और नकदी लूटे

एसडीपीओ का दावा – अपराधी होंगे शीघ्र गिरफ्तार।

बजरंग पंडित

पाकुड़/पाकुड़िया: रविवार देर रात पाकुड़िया से गणपुरा जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर खक्सा गांव के पास एक सशस्त्र लूट की वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के पाइकपाड़ा नारायणपुर निवासी मुकेश भगत और उनके भाई दीपक भगत महेशपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। करीब रात 2 से 3 बजे के बीच खक्सा स्कूल के पास सुनसान जगह पर अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर एक जामुन का लंबा पेड़ डालकर यातायात बाधित कर दिया। जैसे ही मुकेश भगत ने अपनी ब्रेज़्ज़ा कार को वापस मोड़ने की कोशिश की, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लाठी, डंडे तथा धारदार हथियार से लैस होकर कार के गेट की शीशा तोड़ दिया।नकाबपोश बदमाशों ने बंगला भाषा में गाली-गलौज करते हुए दोनों भाईयों से सोने के गहने और तीन हजार रुपये लूट लिए। लूटी गई वस्तुओं में एक नेकलेस, एक चैन, तीन अंगूठियां और एक मांटिका शामिल हैं। लूट के बाद अपराधी खेत के रास्ते फरार हो गए।घटना के बाद मुकेश भगत ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह और एसडीपीओ विजय कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस घटना को लेकर थाना कांड संख्या 5/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस की टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान शीघ्र कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजामों को और मजबूत किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर