बजरंग पंडित
पाकुड़: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में 4 और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 5 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सेना की इस जवाबी कार्रवाई से देशभर में उत्साह की लहर दौड़ गई है। आमजन से लेकर युवा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते नजर आ रहे हैं। पाकुड़ में आजसू नेता अजहर इस्लाम ने इस ऑपरेशन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, भारत की महिलाओं का मांग का सिंदूर, भारत के सिर का ताज है। मोदी जी पहले ही कह चुके हैं कि हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते नहीं। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई है जो विश्व शांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। पूरा देश भारतीय सेना के साथ तन-मन-धन से खड़ा है।
आजसू के जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था, नहीं तो उसके हौसले और बढ़ जाते।
*मॉक ड्रिल से पहले बढ़ा आत्मविश्वास*
गौरतलब है कि बुधवार को अलग-अलग जिलों में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उससे ठीक पहले भारतीय सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई ने नागरिकों में आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा किया है। अजहर ने कहा कि लोगों को महसूस हो रहा हैं कि देश पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है।