Search

July 27, 2025 1:01 pm

दिव्यांगजनों को मिली नई उम्मीद: पाकुड़िया में कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एडिप और वयोश्री योजना का मिला लाभ।

अब्दुल अंसारी

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत “प्रोजेक्ट समावेश” के तहत मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुल 331 पात्र लाभुकों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कमोड, कमर का बेल्ट, स्टिक, बैसाखी, कान की मशीन, वॉकर, सर्वाइकल कॉलर, घुटने का बेल्ट सहित अनेक सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया और स्वयं उपकरण वितरण कर लाभुकों का उत्साहवर्धन किया। ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर पाकर लाभुकों की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। सभी ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमको) कानपुर के ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. सूर्यप्रकाश पांडे और आकाश सैनी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जाएगी। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, विभिन्न पंचायतों के मुखिया और बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद रहे। कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर