राहुल दास
हिरणपुर, पाकुड़: इस साल हिरणपुर में श्री रामनवमी मेला सह चैती माँ दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। 30 मार्च से 19 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। बंगाल से आए कुशल कारीगर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा के निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं। सीमित समय के कारण वे पूरी लगन और मेहनत से माँ की प्रतिमा को मूर्त रूप दे रहे हैं। इस आयोजन की खास बात यह है कि रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी, जिसके तहत भव्य पूजन और महाआरती का आयोजन होगा। इसके अलावा, 11 अप्रैल को हनुमान जयंती पर भव्य उत्सव और 12 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेला 19 अप्रैल को माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगा। आयोजन समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे इस शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर श्री राम, माँ दुर्गा और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। आयोजकों के अनुसार, इस बार मेले में भजन संध्या, शोभा यात्रा, देवी जागरण, प्रतियोगिताएँ और भव्य महाआरती जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम भी होंगे। मेले के आयोजक बजरंगबली कमिटी, हिरणपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। संपर्क सूत्र के तौर पर 9123266737 और 8757422520 नंबर जारी किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।