कुजू। सुशासन दिवस के अवसर पर बाल विद्या मंदिर, आरा कोलियरी के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने जीडी न्यूज से बात करते हुए बताया कि। भारत में सुशासन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में भारत सरकार ने की थी। इसका उद्देश्य है सुशासन (Good Governance) के मूल्यों को बढ़ावा देना—जैसे कि: पारदर्शिता,जवाबदेही, प्रभावी और नागरिक-केंद्रित प्रशासन,ईमानदारी और कानून का पालन का बोध कराना है। इसका संदेश सरकार और प्रशासन का काम जनता के हित में, कुशल और जिम्मेदार होना चाहिए है। वहीं नीतियाँ और सेवाएँ आम नागरिक तक सरल, तेज़ और निष्पक्ष तरीके से पहुँचें। श्री सिंह ने सभी आम नागरिक से अपने अधिकार एवं कर्तव्य का बोध प्राप्त करने की अपील की। श्री सिंह से आम आदमी में अधिक जागरूकता के लिए सुशासन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का विचार रखा।






