जिससे घर चलता था, वही चोरी हो गया, एक बेबस गरीब की कहानी।
प्रशांत मंडल
शनिवार रात लिट्टीपाड़ा के एक मेहनतकश परिवार के जीवन में ऐसा तूफान आया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। ललन मंडल नामक युवक का सीएनजी ऑटो (JH16J-5781), जो उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन था, अज्ञात चोरों ने घर के आंगन से चुरा लिया। घटना शनिवार रात करीब 3 बजे की है। ललन मंडल ने रात 8 बजे रोज की तरह भाड़ा चलाकर वापस लौटने के बाद ऑटो को अपने आंगन में खड़ा किया और परिवार सहित सो गए। लेकिन तड़के शौच के लिए बाहर निकले तो देखा कि आंगन से उनका बजाज कंपनी का ऑटो गायब है। ऑटो न देख उनके होश उड़ गए। शोर मचाकर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को जगाया और चोरी की जानकारी दी। ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए कि अब चोर सीधे आंगन से वाहन उड़ा ले जा रहे हैं।
तीन महीने में तीसरी किस्त ही जमा की थी, अब घर चलाने का संकट
ललन मंडल ने बताया कि वह बेरोजगार हैं और परिवार का पेट पालने के लिए दो महीने पहले शंकर ऑटो फाइनेंस से ऋण लेकर यह ऑटो खरीदा था। तीन जुलाई को ही उन्होंने तीसरी किस्त जमा की थी। “अब घर कैसे चलेगा, बच्चों का खर्च कैसे उठेगा, कुछ समझ नहीं आ रहा,” — इतना कहते हुए उनकी आंखें भर आईं।
थाना में मामला दर्ज, CCTV खंगाल रही पुलिस
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ललन मंडल के आवेदन पर वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के प्रमुख सड़कों के किनारे लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। “जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा,” — उन्होंने भरोसा दिलाया।
वाहन मालिकों में दहशत का माहौल, हर कोई सशंकित
घटना के बाद प्रखंड क्षेत्र के सभी वाहन मालिकों में डर बैठ गया है और आशंका भी गहरा गई है कि कब किसका वाहन चोरी हो जाए, इस कारण लोग अब अपने वाहन घर के अंदर रखने लगे हैं और रात में एक बार नहीं तो दो बार उठकर जांच करने लगे हैं।