आदिम जनजातियों की दिखी उत्साहजनक भागीदारी।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दुर्गम व आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत कुंजबोना में एक दिवसीय जागरूकता सह लाभ वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कई लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं से जोड़ा। शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिम जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और मूलभूत सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, मनरेगा, कृषि, स्वरोजगार, सिकल सेल जांच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंकिंग, राशन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही, पात्र लाभुकों के आवेदन लेकर मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नशा मुक्ति का संकल्प भी लिया गया, जिससे सामाजिक जागरूकता को नई दिशा मिली। शिविर में आदिम जनजातीय समुदाय की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में कुंजबोना पंचायत की मुखिया रामा पहाड़िया, प्रखंड कल्याण व कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, रोजगार सेवक प्रकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

