राजकुमार भगत
पाकुड़। सरकार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध 19 से 26 जून तक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में उपस्थित सभी डॉक्टर्स, कमियों एवं उपस्थित मरीजों को मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए इसका प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर उपस्थित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरुकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाया।मौके पर डीपीसी चन्द्रशेखर कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।