सुदीप कुमार त्रिवेदी
पाकुड़। पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड राँची के तत्वाधान में पाकुड़ जिला अंतर्गत मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान 10 जून से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । शनिवार को शहर के पाकुड़ रेलवे स्टेशन रोड से जिला स्तरीय (बैंक कॉलोनी) स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 150 बालकों एवं बालिकाओं ने भाग लिया। साथ ही मादक पदार्थ में जागरूकता को लेकर शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित की गई है। प्रतियोगता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार के द्वारा मेंडल एवं ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, प्रवीण कुमार सिंह, अक्षय बाउरी, मनीष कुमार, एतवा तिग्गा, नारायण चंद्र रॉय, प्रोनिति रानी दास, श्यामल सोरेन, प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

