सतनाम सिंह
पाकुड़।सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय पाकुड़ में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों को सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों को रोड में चलने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलने, आदि अन्य जानकारी दी गई। मौके पर जिला परिवहन कार्यालय पाकुर से सड़क अभियंता एनालिस्ट अजहर अंसारी एवं अमित कुमार राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि मौजूद थे।
