Search

September 13, 2025 5:57 pm

पाकुड़िया थाना में शिक्षकों संग चला जागरूकता अभियान, साइबर ठगी व सड़क सुरक्षा पर दी गई अहम जानकारी।

पाकुड़िया थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगी से बचाव और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने भाग लिया। थाना प्रभारी ने शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर साझा करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यालय जाकर छात्रों को इन विषयों पर जागरूक करें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना सत्यापन के साझा न करने की अपील की। अभियान में एएसआई महादेव चौधरी सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर