Search

July 27, 2025 7:41 pm

नगरनबी और चेंगाडांगा में डाक विभाग का जागरूकता अभियान

ग्रामीणों को योजनाओं की दी गई जानकारी।

सतनाम सिंह

पाकुड़: डाक विभाग की ओर से मंगलवार को नगरनबी और चेंगाडांगा में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को डाकघर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और आधुनिक सेवाओं की जानकारी दी गई।अभियान में डाक विभाग के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव महेन्द्र कुमार दास, नगरनबी पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर शोएब अरफी, और चेंगाडांगा की नवनियुक्त पोस्टमास्टर मुस्कान शामिल रहीं।बताते चलें कि मुस्कान को हाल ही में चेंगाडांगा का नया पदभार सौंपा गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वे लगातार क्षेत्र के लोगों को डाक विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई हैं। मुस्कान ने मौके पर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से योजनाओं की जानकारी दी।डाककर्मियों ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी योजनाओं के लाभ गिनाए। साथ ही बताया कि अब डाकघर डिजिटल सेवाओं के साथ ग्रामीणों के द्वार तक पहुंच रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व पोस्टमास्टर अनारुल शेख, नगरनबी के मुखिया प्रतिनिधि सह एमसी संजय कुमार और चेंगाडांगा के मुखिया बिपिन सरदार ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने भी लोगों से अपील की कि वे इन लाभकारी योजनाओं से जुड़ें।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर ही कई लोगों ने बीमा योजना और बचत खाता खोलने में रुचि दिखाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर