Search

July 29, 2025 1:00 am

फसल बीमा को लेकर जागरूकता बैठक, किसानों को एक रुपये में बीमा कराने की अपील।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)कृषि तकनीकी सूचना केंद्र लिट्टीपाड़ा में आयोजित किसान मित्रों और लैम्पस सचिवों की बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के.सी.दास द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मिलेट प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।बैठक में निर्देश दिया गया कि पीएम किसान लाभुकों का सत्यापन एवं सर्वे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। किसानों को विशेष रूप से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अगहनी धान एवं भदई मक्का फसल का बीमा एक रुपया प्रीमियम पर कराने के लिए किसानों को जागरूक करने को कहा गया। फसल बीमा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया किसान मित्रों और लैम्पस सचिवों को समझाई गई और फॉर्म का वितरण भी किया गया। वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू द्वारा किसानों से 31 जुलाई 2025 तक अपने खेतों का बीमा कराने का निर्देश दिया गया साथ ही बीमा के लिए भरे गए फॉर्म को नजदीकी प्रज्ञा केंद्र (सी.एस.सी) में जमा कर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई। वहीं बजाज अलियांज बीमा कंपनी के प्रखंड समन्वयक शोएब अख्तर ने बताया कि बीचड़ा से लेकर फसल कटाई तक यदि कोई प्राकृतिक क्षति होती है तो कटाई के 14 दिनों के भीतर अधिकतम 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर क्लेम दर्ज किया जाना अनिवार्य है।बैठक में लैम्पस सचिव दानीनाथ मंडल, रफीक अंसारी, मालिक अस्तर, जगन्नाथ मंडल कृषक मित्र लाल मरांडी, मिस्त्री मुर्मू, रूबी कुमारी, सालोमी मालतो सहित कई लैम्पस सचिव और कृषक मित्र किसान मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand