Search

September 30, 2025 3:52 am

विश्व हृदय दिवस पर सीएचसी में स्वास्थ्य जांच शिविर, मरीजों को दिया गया जागरूकता संदेश।

अब्दुल अंसारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत एवं डॉ. मंजर आलम ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
चिकित्सकों ने लोगों से नियमित व्यायाम करने, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने, जंक फूड, वसायुक्त भोजन, धूम्रपान, तंबाकू व शराब से दूरी बनाने की अपील की। साथ ही हृदय की जांच समय-समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने की भी सलाह दी। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को हृदय रोगों की रोकथाम एवं उनके बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शिविर में प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, विनोद टुडू, शैलेंद्र सोरेन, बिना मुर्मू सहित एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर