Search

December 2, 2025 9:46 pm

नशा मुक्ति और स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, जल सहियाओं ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। स्वच्छ भारत मिशन और नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत पाकुड़िया बाजार एवं गांव में एक प्रेरणादायी जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व पंचायत मुखिया अनीता सोरेन ने किया, जिसमें जल सहियाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति, वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन तथा नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। जल सहिया सुनीता देवी ने बताया कि अभियान का मकसद लोगों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराना और स्वच्छता को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। रैली के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने, घरों और आस-पास के इलाकों को साफ रखने, ठोस कचरे का सही प्रबंधन करने तथा नशे से दूर रहने की अपील की गई। यह अभियान ना सिर्फ एक स्वच्छ वातावरण के निर्माण की दिशा में कदम है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य, सम्मान और जीवनस्तर को भी ऊंचा उठाने का प्रयास है। इस अभियान में पेयजल कनिय अभियंता चंदन कुमार, जल सहिया अनोती सोरेन, शांति मुर्मू, कु. बैसरा, परशीला सोरेन, नुरजहां बीबी, मीना देवी, कुमीला किस्कू सहित अन्य जल सहियाएं भी मौजूद थीं। सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश जनमानस तक पहुंचाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर