Search
Close this search box.

Search

December 16, 2024 1:28 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

जनता दरबार लगा अजहर इस्लाम ने दिया छात्रों को आश्वासन, कहा शिक्षा के क्षेत्र में हर समस्याओं का करेंगें समाधान।

70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की ग्रेजुएशन का खर्च उठाने का वादा,अजहर।

बजरंग पंडित

पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में युवा नेता एनडीए के पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने छात्रों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। दरबार में कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई और अन्य मुद्दों से जुड़ी परेशानियां साझा कीं। अजहर इस्लाम ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी युवा साथी पीछे न छूटे, यह उनका संकल्प है। उन्होंने वादा किया, जो छात्र 12वीं कक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं स्वयं उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और छात्रों को उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वह हमेशा तैयार हैं। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में छात्र और स्थानीय लोग उपस्थित थे। अजहर इस्लाम के इस कदम की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयास युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर