Search

October 19, 2025 9:10 pm

ख़ुदा के घर की तामीर में अजहर इस्लाम ने निभाई दीनी जिम्मेदारी

ख़िदमत में लगी हर कोशिश इबादत बन जाती है— अजहर

बजरंग पंडित

पाकुड़: सच्ची नीयत और नेक इरादे जब एक मंच पर आते हैं, तो समाज में मिसालें बनती हैं। इलामी पंचायत के पूरब पाड़ा में निर्माणाधीन नई मस्जिद की छत की ढलाई का कार्य गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई समाजसेवी अजहर इस्लाम ने — जिन्होंने ईद से ठीक पहले अपने द्वारा किए वादे को निभाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।दरअसल, ईद से महज दो दिन पहले अजहर इस्लाम ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि वे इस मस्जिद के निर्माण कार्य में यथासंभव सहयोग करेंगे। उस वादे की डोर को आज उन्होंने मस्जिद की छत ढलाई के रूप में पूरा किया। खुद अजहर इस्लाम का कहना है कि यह महज कोई दान या सहयोग नहीं, बल्कि उनके लिए एक ‘फर्ज़’ था, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी निभाया।जनता से किया गया हर वादा मेरे लिए एक ज़िम्मेदारी होती है। मैं कोशिश करता हूं कि उस पर खरा उतर सकूं,” — अजहर इस्लाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने इस कार्य में स्थानीय लोगों की दुआओं और सामूहिक समर्थन को भी बराबर का श्रेय दिया।स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अजहर इस्लाम की ईमानदारी और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। लोगों को उम्मीद है कि यह मस्जिद न सिर्फ इबादतगाह बनेगी, बल्कि क्षेत्र में अमन, भाईचारा और सौहार्द का भी प्रतीक बनेगी।इस तरह अजहर इस्लाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सेवा की राजनीति और ज़मीनी सरोकार जब मिलते हैं, तो समाज को दिशा देने वाले कार्य संभव हो पाते हैं।

img 20250713 wa00471213571866674010292

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर