Search

January 25, 2026 7:43 pm

भाषण से नहीं, सेवा से बुझी प्यास: समाजसेवी अजहर इस्लाम ने दिलाया गांव को पानी।

राजनीति रह गई पीछे, समाजसेवी ने किया काम का वादा पूरा

बजरंग पंडित

पाकुड़। तारानगर पंचायत में महीनों से बंद पड़ा ट्यूबवेल आखिरकार चल पड़ा लेकिन न नेता की पहल से, न प्रशासन की मेहरबानी से। जब पानी के लिए लोग भटकने लगे और वादों से भरोसा उठ गया, तब समाजसेवी अजहर इस्लाम उम्मीद की किरण बनकर सामने आए।
कांग्रेस से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें हालात बताए, तो उन्होंने देर न करते हुए तकनीकी टीम भेजी। कुछ ही घंटों में ट्यूबवेल फिर से चालू हो गया। महिलाओं ने राहत की सांस ली और कहा, अब बच्चों को दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। अजहर इस्लाम बोले, सेवा ही मेरा संकल्प है। जनता की परेशानी से बढ़कर मेरे लिए कोई राजनीति नहीं।

img 20250705 wa00411397552451628495739

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर