बजरंग पंडित
पाकुड़: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाकुड़ विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने महिलाओं के संघर्ष, साहस और सफलता को नमन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो पूरा समाज प्रगति करता है। नारी सिर्फ परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और परिवर्तन की प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, महिलाएँ माँ, बेटी, बहन और मित्र के रूप में समाज को संवारती हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर चुनौती का सामना करने वाली हर नारी को मेरा सलाम! उन्होंने सभी से महिलाओं को समान अवसर देने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत बनाना समय की जरूरत है। इस दिशा में सरकार और समाज को मिलकर कार्य करने होंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनका संकल्प और मेहनत समाज को नई दिशा देता है।