Search

March 15, 2025 5:29 am

भाजपा कार्यकर्ता की बैठक में बाबूधन मुर्मू हुए शामिल, प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा।

यासिर अराफ़ात

पाकुड़: सदर प्रखंड के जमशेरपुर पंचायत अंतर्गत छोटा धनसरिया गांव में मुखिया देवी मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित किया।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू उपस्थित हुए। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान देशभर में किए गए जन कल्याणकारी योजनाएं के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान समृद्धि योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड सहित कई योजनाएं की चर्चा की गई, तथा देश हित में किए जा रहे कार्यों की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बाबूधन मुर्मू ने कहा कि आज सारा देश की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जितना किया आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इस बैठक में ग्राम के प्रधान भैरव हेंब्रम, सरकार मरांडी, दिलीप टुडू, कान्हु हेंब्रम, सुनेराम टुडू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर