Search

October 14, 2025 10:26 pm

इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख ने किया 5वीं बार रक्तदान, थैलेसीमिया पीड़ित मासूम की बचाई जिंदगी।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। गुरुवार को 10 माह के थैलेसीमिया पीड़ित राहिल शेख को बी पॉजिटिव रक्त की तत्काल जरूरत पड़ी। राहिल के पिता काम के सिलसिले में बाहर थे, ऐसे में संस्था से मदद की गुहार लगाई गई। सूचना मिलते ही बानिज शेख बिना देर किए पाकुड़ ब्लड बैंक पहुंचे और 5वीं बार रक्तदान कर मासूम की जिंदगी बचाई। बानिज शेख ने कहा—”मुझे खुशी है कि मेरा खून किसी मासूम की रगों में बहने का अवसर मिला। रक्तदान से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होती, इसलिए समाज के हर व्यक्ति को बेझिझक रक्तदान करना चाहिए। यही हमारे समाज, जिला, राज्य और देश के लिए सच्ची सेवा है। इंसानियत फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से रक्तदान, राशन वितरण और आर्थिक मदद जैसी सेवाओं के लिए जानी जाती है। संस्था झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अब तक 1200 से अधिक यूनिट रक्तदान कर चुकी है। खासकर पाकुड़ में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए संस्था 24×7 तैयार रहती है। मौके पर कर्मचारी नवीन कुमार, पियूष दास, नाजमूल हसन समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर