Search

September 13, 2025 9:21 pm

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 118वा स्थापना दिवस पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन।

स्वराज सिंह

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीकेजी आई क्लिनिक पाकुड़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर अपना 118वां स्थापना दिवस मनाया। उक्त शिविर में मालदा पश्चिम बंगाल से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. देबदास मुखर्जी एवं उनकी पूरी नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने लगभग 60 रोगियों की आंखों की जांच किया। उक्त शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की स्क्रीनिंग एवं मोतियाबिंद जागरूकता परामर्श भी प्रदान किया गया जिसमें शिबनाथ शर्मा, लीला मंडल, गायत्री, निर्मला , निखिल, अरुणा यादव एवं अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर देबदास मुखर्जी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के वारिये शाखा प्रबंधक थॉमस सोरेन ने उपस्थित ग्राहकों के साथ केक काटकर किये । इसके बाद श्री सोरेन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गौरवशाली इतिहास को साझा किया। वही बैंक कर्मी श्री प्रसन्नजीत मंडल एवं शोवित कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न वित्तीय योजना साझा किये l
उक्त शिविर में सफल आयोजन में बैंक से विन्नी हेम्ब्रम, कौशल कुमार, मेघराय टुडू, जयसिंह मुर्मू, ईशा यादव, जीतलाल, धरम ने भाग लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा संग्रामपुर शाखा ने संग्रामपुर पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया और शाखा में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया।शाखा ने अपने ग्राहकों को पौधे भी उपहार स्वरूप दिए। साथ ही स्कूल में उपहार प्रदान किया गया।

img 20250719 wa00285479965283959195480
img 20250719 wa00296063342686265156015

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर