Search

December 24, 2025 6:06 am

सीजीएल-23 में महेशपुर के बासुदेव मिर्धा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चयनित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के कैराछत्तर गांव निवासी बासुदेव मिर्धा ने जेएसएससी सीजीएल-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पद पर सफलता हासिल की है। बासुदेव किसान परिवार से आते हैं। पिता कार्तिक मिर्धा और माता सावित्री देवी खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार में तीन बहनें और एक भाई हैं। उनके छोटे भाई आदित्य कुमार मिर्धा आरआरडीए में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बासुदेव की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर में और उच्च शिक्षा एसपी कॉलेज दुमका से हुई। वे इससे पहले एमपीडब्ल्यू, सीबीआई विभाग में एमटीएस और राजस्व कर्मचारी जैसी परीक्षाओं में भी सफल रह चुके हैं। वर्तमान में वे जरमुंडी प्रखंड में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी अनिता कुमारी, सास–ससुर और दोस्तों को दिया है। बासुदेव मिर्धा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें हार्दिक बधाई दे रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर