Search

October 15, 2025 2:03 am

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान महादान शिविर, बीडीओ व स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने किया उद्घाटन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बुधवार को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में प्रखंड कार्यालय के कर्मी, जेएसएलपीएस के सदस्य, पत्रकार और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, जिसके माध्यम से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए, जिससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
रक्तदान करने वाले सभी लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कॉफी कप और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

img 20250924 wa00118549603803840371701

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर