पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रखंड के आदिम जनजातीय बहुल 18 पंचायतों में मंगलवार को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत बने 41 नवनिर्मित आवासों में लाभुकों का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पंचायत के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर गृह प्रवेश की औपचारिकता पूरी की। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कमजोर जनजातीय समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह अभियान जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक कविता मरांडी, एई रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की।
