Search

July 26, 2025 6:42 am

रक्तदान महादान: महेशपुर में शिविर आयोजित, बीडीओ-सीओ ने किया उत्साहवर्धन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और करीब 80 लोगों ने रक्तदान कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
रक्तदान शिविर में महेशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचल अधिकारी संजय सिन्हा स्वयं मौजूद रहे। दोनों पदाधिकारियों ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आज के शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील भी की। सीओ संजय सिन्हा ने कहा कि एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ऐसे शिविर समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लेने की अपील की। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर