इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने की। बैठक में महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. यादव ने शिशु को जन्म के तत्काल बाद छह महीने तक केवल मां का दूध पिलाने के फायदों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्तनपान से मां और शिशु दोनों को पोषण मिलता है और यह अनेक गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देता है। साथ ही, इससे मां में ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की संभावना भी कम हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान एक नवजात की मूंहजूठी की रस्म भी संपन्न कराई गई, जिसे डॉ. यादव ने स्वयं संपन्न कराया। मौके पर उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के लाभों की जानकारी देने के साथ-साथ सही तरीकों पर मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और अभिभावकों को शिशु के प्रारंभिक पोषण को लेकर जागरूक करना था, ताकि बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ और रोगमुक्त रह सकें। कार्यक्रम में दर्जनों सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थीं।
