Search

July 27, 2025 8:44 pm

आवास योजनाओ को जल्द पूर्ण कराने का बीडीओ ने दिया निर्देश

राशन वितरण का किया निरीक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने गुरुवार को अबुआ आवास योजनाओ को लेकर डांगापाड़ा व बागशिशा पंचायत सचिवालय में समीक्षा बैठक किया व योजनाओ को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने डांगापाड़ा में अबुआ आवास योजनाओ की समीक्षा के दौरान पंचायत सचिव किशोर कुमार मांझी से आवश्यक जानकारी लिया। जिसमे पाया कि इस योजना के तहत वर्ष 2023 – 24 में 65 योजनाओ की स्वीकृति हुई थी। जिसमे अभी तक 32 योजना पूर्ण हो चुका है। वही वर्ष 2024 -25 में 160 आवास योजनाओ की स्वीकृति दी गई थी। जिसमे अभी तक 12 पूर्ण हुआ है। बीडीओ ने पंचायत के ग्रामवार लाभुको की आवास योजनाओ की समीक्षा के दौरान पंचायत सचिव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जून माह के अंदर सभी आवास योजनाओ को पूर्ण करें। जो लाभुक तीसरी किश्त के एक लाख की राशि उठाव के बावजूद आवास निर्माण को पूर्ण न करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। पंचायत सचिव सहित सम्बन्धित जन प्रतिनिधि भी इसका अनुश्रवण कर निर्माण कार्य को पूर्ण कराये। अब से प्रति दिन 28 आवासों का गृह प्रवेश कार्य को सुनिश्चित करना है। इसके बाद बीडीओ ने बागशिशा पंचायत सचिवालय में भी आवास योजना कार्य का समीक्षा किया। बीडीओ ने राशन वितरण कार्य का भी अनुश्रवण किया। जहां उन्होंने प्रिया स्वंय सहायता समूह जन वितरण दुकान मे वितरण किये जा रहे कार्य की निरीक्षण किया व लाभुको से आवश्यक जानकारी लिया। इस अवसर पर मुखिया बाले हेम्ब्रम , सुलेमान मुर्मू बागशिशा , रविरंजन , उप मुखिया जब्बार अंसारी , पास्टर सोरेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर