राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़ ): बीडीओ टुडू दिलीप ने मंगलवार को हिरणपुर स्थित लेम्प्स में दर्जनों कृषको के बीच धान की बीज का वितरण किया गया। वितरण कार्य का शुभारंभ बीडीओ ने फीता काटकर किया। कृषि विभाग द्वारा मॉडल लेम्प्स में 200 क्विंटल एमटीओ 1729 बीज उपलब्ध कराया गया है। इसमें से 100 क्विंटल बीज अमड़ापाड़ा लेम्प्स को दी गई है। धान की बीज प्रति किलो 19.50 रुपये प्रति किलो की दर से वितरण की जा रही है। कृषक बरमसिया के नरेंद्र साहा , प्रताप साहा , भोलाशंकर साहा दुलमी , दयाल साहा तोड़ाई , धनन्जय साहा चौकीधाप आदि ने बताया कि बीते कई वर्षों से हमलोग लेम्प्स से ही धान की बीज लेते आ रहे है। जिससे उपज भी अच्छा हो रहा है। इस वर्ष भी खेती के उपयुक्त समय मे हमे बीज मिली है। जो खेती कार्य मे काफी सहयोग मिलेगा। वही बीडीओ ने कहा कि कृषको की हित मे राज्य सरकार के द्वारा काफी प्रयास की जा रही है। जिससे कि कृषको को लाभ मिल सके। न्यूनतम मूल्य में बीज उपलब्ध कराकर कृषको को काफी सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर बीपीएम मो.जुनैस , बीसीओ मोहन कुमार , झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , सदस्य सचिव लखन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।