Search

October 14, 2025 9:11 pm

बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच किया छाता का वितरण।

उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय पाकुड़िया में शुक्रवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने सभी 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच छाता का वितरण किया गया। इसमें सभी सेविकाओं को एक-एक छाता दी गई।सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के माध्यम से जो सुविधा लोगों तक प्रदान की जा रही है उसमें सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सरकार सेविकाओं को धूप एवं पानी से बचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छाता प्रदान कर रही है। उन्होंने सभी सेविकाओं को नियमित रूप से केंद्र खोलने, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने, नियमित पोषाहार का वितरण करने आदि निर्देश दिये। मौके पर सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,पर्यवेक्षिका मनीता मुर्मू, मंदोदरी देवी,प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी सहित सभी सेविका उपस्थित थीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर