राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने सोमवार को हाथकाठी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय (उर्दू) के बच्चो को फाइलेरिया रोधी दवा को लेकर विस्तृत जानकारी दिया। वही स्कूली बच्चों को दवा भी खिलाई गई। इस दौरान बीईईओ रफीक आलम , चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने बच्चो को जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। जो पहला स्टेज के बाद लाइलाज हो जाता है। इसको लेकर सभी को सावधानी बरतना जरूरी है। फाइलेरिया रोधी दवा खाने से इस रोग से बचा जा सकता है। नही तो यह बीमारी पकड़ जाने से स्वंय सहित परिवार के सदस्यों में भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। पोलियो वैक्सीन सहित अन्य वैक्सीन हमे बचपन मे दी गई। जिससे कि हम गम्भीर बीमारियों से बच सके। इसी तरह हम फाइलेरिया से बचने के लिए यह दवा खाना नितांत आवश्यक है। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी बच्चो को दवा खिलाया गया।